हम आपके लिए लाये हैं “Happy Friendship Day Status in Hindi” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी

आओ फिर से वही शरारतें दोहराए
हसे गाये संग संग और खुशियां मनाएं
दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|
ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं…..!!!!!!!!!!
Dua karte hain hum sar jhukaaye,
Aye dost tu apni manzil hmse jaldi paye
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
Tumhari yaadon ko yun bhula naa paayenge hum,
Dost ho dosti ki kasam zindagi bhr yad ayenge hum.
दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं !
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है!
Mayoos ho gya hun main zindagi k is safar se,
Maqsad ki mohabbat, aur matlab ki dosti se.!!
चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चले
बैठे फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को ।
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को ।
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए.
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..!
Dosti ka yeh tohfa yaad rakhna,
Dil k ek kone me hmara b naam rkhna.
दुश्मन से अगर फायदा हो,
तो उसको अपना दोस्त बनालो !
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..।
सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप ,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप ,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,
क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप
सुना है असर हमारी बातों में ,
वरना लोग भूल जाते हैं 2 -4 मुलाकातों में ,
आप हमे भुलाकर कहाँ जायेंगे ,
आपकी दोस्ती की लकीर है मेरे हाथों में।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है ,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है ,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है ,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
कभी कभी दोस्ती में भी दूरिया आ जाती है,
फिर भी सच्ची दोस्ती दिलों को मिलाती हैं ,
वोह दोस्त ही क्या जो कभी नाराज़ न हो ,
पर सच्ची दोस्ती ही दोस्तों को मनाती है।
दोस्ती के वादों को यूँही निभाते रहेंगे ,
हम हर वक़्त आपको सताते मनाते रहेंगे,
मर भी जाये तो क्या गम है ,
हम आँसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
पानी ना हो तो नदिया किस काम की ,
आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की ,
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की ,
अगर मई आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए ,
बहारों का गुलिस्ताँ हो तुम्हारे लिए ,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए ,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनकर रहना हमारे लिए
दोस्त बन गए चलते चलते ,
ज़िन्दगी कट गयी चलते चलते ,
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्यूंकि
” हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते “
प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है ,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है
किस रिश्ते को गहरा कहूँ ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त enquiry counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त ,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का,ना ही रिवाज़ों से बँधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर का साथ देते है दोस्त
दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती ,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना ,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।
तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती ,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत ,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती।
जिसे दिल की “कलम” और भरोसे की ” इंक ” कहते हैं ,
जिसे लम्हो को ” किताब ” और यादों को ” कवर ” कहते हैं ,
यही वो ” सब्जेक्ट ” है जिसे लोग ” दोस्ती ” कहते हैं।
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा
Friends की कमी को जानते है हम,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम,
साथ है आप जैसे Friends का तभी तो,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले….
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया….
मुसीबत का syrup हो तुम … Tension का capsule हो तुम … आफत की tablet हो तुम… पर क्या करें… कहना पड़ता है क्योंकि … दोस्ती का injection हो तुम
आसमान से उतारी हैं , तारों से सजाई है , चाँद की चांदनी से नहलायी हैं , ऐ दोस्त ! संभल के रखना ये दोस्ती , यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते … ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे…
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि…… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
ना❌ gaadi🚘 ना❌ bullet🏍 ना ❌ ही रखे हथियार 🔫 एक है सीने मै जीगरा😈 और दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar 👬
हमारी दोस्ती की उम्र हम से भी ज़्यादा होगी ,तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी , तुम भी सुन लो कान खोल के , जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे याद होगी।
अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी…सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे…पर हमे उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी।
दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं, क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही…
दिल तुझको दिया है पगली, जान तो अभी भी Friends के नाम पर है…..
Life में कभी हमारी दोस्ती के बारे में कोई ग़लतफहमी हो तो सिक्का उछालना… अगर heads आये तो we are friends … अगर tail आये तो… सिक्का पलट देना दोस्त …
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं , हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं , तेरी दोस्ती की साये में ज़िंदा हैं ,हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!😍❤✨💫🍫🌹
सच्चा दोस्त वही है ….. जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने …
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …
लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है, कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया 🙂 🙂
अपना 👦तो कोई दोस्त नही 😌 है, सब साले 👫 कलेजे ❤ के टुकडे है ।। 😘👫
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं
राह चलते बुधु बनते हैं दोस्त ..cold drink बोल के दारु पिलाते हैं दोस्त… girlfriend बोल कर auntiyo से मिलवाते है दोस्त .. कितने भी कमीने हो पर याद बहुत आते हैं दोस्त
Friendship के असूल simple है … No Drama No Excuse No Sorry No Thanks कभी मत कहो … मेरे पास time नहीं है…. हमेशा कहो …. यार हुकम कर तेरे लिए जान भी हाज़िर है … देनी नहीं वो अलग बात है …
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है, “जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को….. दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…
Imp: I wish you loved “Happy Friendship Day Status in Hindi” If you want to read more like “Happy Friendship Day Status in Hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.
यह भी देखे:
- Teachers Day Quotes, Happy Teacher’s Day Wishes
- 15 August Status in Hindi for Friends
- Romantic Status in Hindi for Watsapp and Facebook
- Mother Status in Hindi | Heart Touching Lines for Mother in Hindi
- Breakup Status in Hindi for WhatsApp
- Funny Hindi Whatsapp Status
- Girls Attitude Quotes & Status in Hindi
- Love Status in Hindi
- April Fool status in hindi
- Attitude Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
- 700+ WhatsApp Group Name in Hindi 2017: Cool, Funny Whatsapp Grp Names