हम आपके लिए लाये हैं “mother status in hindi” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी

माँ तो माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं।
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ…तुम्हे नहीं माँ, मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो।
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं , जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती ,बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरो में माँ के चरण है।
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
माँ की अवज्ञा करना सबसे बड़ा अपराध हैं।
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है।
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा ,तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो, भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे
.अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है।
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना…. बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Imp: I wish you loved “mother status in hindi” If you want to read more like “mother status in hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.
यह भी देखे:
- Teachers Day Quotes, Happy Teacher’s Day Wishes
- 15 August Status in Hindi for Friends
- Happy Friendship Day Status in Hindi
- Romantic Status in Hindi for Watsapp and Facebook
- Breakup Status in Hindi for WhatsApp
- Funny Hindi Whatsapp Status
- Girls Attitude Quotes & Status in Hindi
- Love Status in Hindi
- April Fool status in hindi
- Attitude Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
- 700+ WhatsApp Group Name in Hindi 2017: Cool, Funny Whatsapp Grp Names