Status

Hindi Status – Top 2022 हिंदी स्टेटस इमेज HD

हम आज भी जिना छोड सकते है.
ऊन के लिए पर जी भी रहै.
तो सिर्फ उन्ही के लिए.

वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा हो जाएगा।

दुश्मन बनाने के लिए पहले
लोगों का भला करना पड़ता है ।

मेरी पहचान समंदर की तरह है,
ऊपर से ख़ामोश अंदर से तूफ़ानी ।

इतना भी वफ़ादार मत बनो कि
लोग तुम्हें कुत्ता समझने लगे ।

रिश्ते कभी नहीं बदलते है,
बस निभाने वाले बदल जाते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *