आज में बात करने जा रहा हूँ भारतीय सिनेमा में कॉमेडी की अलग पहचान बनाने वाले शख्स की जिन्हे हम john prakash Rao जिनको johnny Lever के नाम से जानते है दोस्तों johnny Lever अभी तक 350 फिल्मो में काम करते हुए अपनी यूनिक एक्टिंग और मिमिक्री के दम पर असंख्य लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला चुके है
और उनके इसी योगदान के कारन उन्हें 13 बार film fair Award से सम्मानित किया गया है
यूँ तो बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी लोग उनके बारे में जानते है लकिन शायद ही कोई होगा जो इनकी सफलता के पीछे के संघर्ष को जानता होगा
johnny Lever का जन्म 14 अगस्त 1956 को andhra pradesh के prakasam जिले के बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था लकिन वे मुंबई के किंग सर्किल ,धारावी में बड़े हुए जहां उनके पिता hindustan unilever फैक्ट्री में मजदुर के रूप में काम करते थे अगर पढ़ाई की बात करे तो उन्होंने aadhar shiksha society से 7 तक पड़ा है उस समयः घर के हालत खराब होने के कारण पढाई छोड़नी पड़ी और फिर उन्होंने अपना पेट पालने के लिए उन्होंने मुंबई के सड़को पर पेन बेचना स्टार्ट कर दिया इसके अलावा उन्होंने अपनी पिता के साथ hindustan unilever फैक्ट्री में भी काम किया और यहीं से उनका नाम john prakash Rao से johnny Lever हो गया johnny Lever फैक्ट्री में काम करते हुए वहां के वर्कर्स का मनोरंजन भी करते थे johnny Lever के एक्टिंग से उनके साथी लोगो के साथ ही साथ फैक्ट्री के अधिकारी भी काफी प्रभावित थे और जब भी फैक्ट्री में फंक्शन होता था तो johnny Lever को हमेशा स्टेज परफॉरमेंस के लिए बुलाया जाता था johnny Lever भी अब अपनी टेलेंट को पहचाने लगे थे अब वे फैक्ट्री में काम करने के साथ ही साथ छोटे छोटे आर्केस्ट्रा में भी काम करना शुरू कर दिया आगे चलकर जब इन सोर्स के जरिये अच्छी इनकम आने लगी तब उन्होंने 1981 में जाकर कंपनी छोड़ दी और पूरा टाइम अपनी टेलेंट को और इम्प्रूव करने में लगा दिया 1982 में उन्होंने अपना पहला बड़ा स्टेज परफॉरमेंस amitabh bachchan के साथ किया तभी इसी बीच डायरेक्टर सुनील दत्त ने उनके उनके टेलेंट को देखकर उनको फर्स्ट मूवी दर्द का रिश्ता के
लिया साइन कर लिया उसके बाद जलवा में naseeruddin shah के साथ भी देखे गए लकिन उनकी हसली सफलता 1993 में सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर से हुए और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और उसके बाद ऐसी छाप छोड़ी की अगले काफी सालो तक उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर बहुत सारी फिल्मो में काम किया
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनकी शादी सुजाता नाम की लड़की से हुई और फिर सुजाता से 2 बच्चे हुए
दोस्तों johnny Lever आज काफी सफल कलाकार हो गए है और काफी पैसा हो गया लकिन वो आज भी पुराने घर और दोस्तों से मिलने जाते रहते है
अपनी पैशन और टेटेन्ट को लेकर अगर आप आगे बढ़ेंगे तो आप जरूर सफल होंगे johnny Lever से यहीं सिखने को मिलता है