Nita Ambani Biography Hindi & English

नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1964 को मुंबई के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता बिडला की एक कंपनी में उच्चाधिकारी थे। नीता को भारतीय क्लासिकल डांस में शुरू से ही काफी रूचि थी और वे इस में ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी जब कि उन की मां उन्हे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहती थीं। उनकी उच्च शिक्षा मुंबई के प्रसिद्ध नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकॉनामिक्स से हुई है नीता प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। कॉलेज के दिनों में वह स्टेज परफॉरमेंस भी दिया करती थीं। आज भी वे प्रतिदिन डांस का अभ्यास जरूर करती हैं।

Nita Ambani Biography

Nita Ambani was born on 1 November 1964 in a middle-class family in Mumbai. His father was a high official in a company of Birla. Neeta was very interested in Indian classical dance from the beginning and wanted to make a career in it while her mother wanted her to become a chartered accountant. She did her higher education from the famous Narsee Monjee College of Commerce and Economics in Mumbai. Neeta is a trained Bharatnatyam dancer. She also used to give stage performances during college days. Even today, she practices dance every day.

Related :Mukesh Ambani Biography

भरतनाट्यम में पारंगत

Nita Ambani

कोकिला बेन और धीरूभाई अम्बानी ने एक सांस्कृति कार्यक्रम में नीता अम्बानी को देखा था। नीता की कला से प्रभावित धीरूभाई ने उनको मुकेश के लिए पसंद कर लिया था। भरतनाट्यम को नीता अपना पहला प्यार बताती है।

Bharatanatyam,

Kokila Ben and Dhirubhai Ambani had seen Nita Ambani in a cultural program. Impressed by Neeta’s art, Dhirubhai preferred her to Mukesh. Neeta describes Bharatnatyam as her first love.

Nita Ambani

Personal life.

Nita Ambani House

नीता रविंद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल की बेटी हैं। उसकी एक बहन है, ममता दलाल, जो एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम करती है। अंबानी उपनगरीय मुंबई में एक मध्यम वर्ग के माहौल में पली-बढ़ी। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। जब वह एक स्कूल टीचर थीं, तब उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई और उन्होंने 1985 में उनसे शादी कर ली। शादी के बाद, उन्होंने कुछ वर्षों तक शिक्षक के रूप में काम किया।इनके दो बेटे और एक बेटी है। आकाश और ईशा पीरामल (नी अंबानी) बड़े बच्चे हैं और अनंत अंबानी छोटे हैं। आकाश अंबानी, जिन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है, अब रिलायंस जियो इन्फोकॉम में रणनीति के प्रमुख हैं। येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक ईशा पीरामल अब रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल में निदेशक हैं।

Related :Rajendra Prasad Biography

Nita is the daughter of Ravindrabhai Dalal and Purnima Dalal. She has a sister, Mamta Dalal, who works as a school teacher.Ambani grew up in a middle-class environment in suburban Mumbai. She is a trained Bharatnatyam dancer. She met Mukesh Ambani when she was a school teacher and married him in 1985. After marriage, she worked as a teacher for a few years.They have two sons and a daughter. Akash and Isha Piramal (nee Ambani) are the elder children and Anant Ambani is younger. Akash Ambani, who graduated in economics from Brown University, is now chief of strategy at Reliance Jio Infocomm. Isha Piramal, a graduate in psychology from Yale University, is now a director at Reliance Jio Infocomm and Reliance Retail.

कैरियर

Nita Ambani

नीता के नेतृत्व में धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना जून 2003 में की गयी। यह स्कूल मुंबई के कुछ चुनींदा और बेहतरीन स्कूलों में शुमार है।भारत में यह उन 37 गिने चुने स्कूलों में शामिल है जो देश में प्रतिष्ठित “इंटरनेशनल बेक्केलॉरेट प्रोग्राम” उपलब्ध कराते हैं। नीता धीरूभाई फाऊंडेशन की भी मुखिया हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और युएनएआईडीएस के एड्स इनिशीएटिव का भी हिस्सा हैं। नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक और धर्मार्थ से जुड़े कार्यों को देखती हैं।

Carrier.

Nita Ambani

Dhirubhai Ambani International School was established in June 2003 under the leadership of Neeta. The school is one of the few selected and best schools in Mumbai. It is among the 37 selected schools in India that offer the prestigious “International Baccalaureate Program” in the country. Neeta is also the head of the Dhirubhai Foundation. He is also a part of AIDS Initiative of Reliance Industries and UNAIDS. Nita Ambani looks after the social and charitable work of Reliance Industries.

नीता अम्बानी डाइट और फिटनेस

Nita Ambani Tea

आज-कल बढ़ता वजन हर किसी के लिए समस्या बना हुआ है। खासकर ऑफिस गोइंग लोगों में यह एक बड़ी परेशानी बन गया है। 8 से 9 घंटे लगातार कुर्सी में बैठे रहने से बॉड़ी की एक्टिविटी ना के बराबर रहती है और वजन तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को देखकर यह सोचने लगते हैं कि इतनी बिजी लाइफ के बाद भी ये अपने आपको कैसे फिट रखते हैं। बिजनेस वुमन और देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन मुकेश अंबानी की पत्नी को देखकर भी आपके मन में सवाल आता होगा कि 57 की उम्र में वह इतनी फिट और खूबसूरत कैसे दिखती हैं।नीता अंबानी ने इस उम्र में भी खुद को बेहद फिट रखा हुआ है और इसके पीछे का सीक्रेट है उनका आहार और जीवनशैली में बदलाव। नीता अंबानी ने वजन कम करने के लिए बहुत अधिक फलों, सब्जियों और नट्स का सेवन करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वह नियमित एक्सरसाइज भी करती हैं। जिसमें योग, स्विमिंग और जिम में वर्कआउट शामिल हैं।

Nita Ambani diet and fitness

Nowadays increasing weight has become a problem for everyone. This has become a big problem especially among office going people. Sitting in the chair for 8 to 9 hours continuously, the activity of the body remains negligible and the weight starts increasing rapidly. In such a situation, it often happens that after seeing your favorite celebrities, you start thinking how they keep themselves fit even after such a busy life. Seeing the business woman and wife of the country’s biggest businessman Mukesh Ambani, you must have questioned how she looks so fit and beautiful at the age of 57.Nita Ambani has kept herself very fit even at this age and the secret behind this is her diet and lifestyle changes. Nita Ambani started consuming a lot of fruits, vegetables and nuts to lose weight. Along with this, she also does regular exercise. Including yoga, swimming and gym workouts.

चुकंदर का जूस है वेट लॉस का सीक्रेट

Beet Juice

चुकंदर में न्यूट्रिएंट्स से भरा होता है। हमारे देश में भी चुकंदर आसानी से हर मार्केट में मिल जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चुकंदर ने नीता अंबानी का वजन कम करने में काफी मदद की है। नीता अंबानी अपना वजन कम करने के लिए हर दिन एक से दो ग्लास चुकंदर का जूस पीती हैं। चुकंदर का जूस ना सिर्फ बॉडी को डिटॉक्स करता है बल्कि पेट को साफ रखने का भी काम करता है। इसमें वसा ना के बराबर होता है और कैलोरी भी काफी कम मात्रा में होती है। जिससे यह वजन कम करने में काफी हेल्पफुल होता है।

Beet juice is the secret of weight loss.

Beetroot is full of nutrients. Beetroot is easily available in every market in our country. You will be surprised to know that beetroot has helped Nita Ambani a lot in reducing weight. Nita Ambani drinks one to two glasses of beetroot juice every day to reduce her weight. Beet juice not only detoxifies the body but also works to keep the stomach clean. It is negligible in fat and calories are also very less. Due to which it is very helpful in reducing weight.

नीता अंबानी -मुकेश अंबानी के गैराज में मौजूद हैं 3 करोड़ से 8 करोड़ रुपए तक की ये 8 लग्‍जरी कार्स

Nita Ambani Mukesh Ambani

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपनी बिजनेस डील्‍स की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं मगर, उनकी रॉयल लाइफस्‍टाइल भी किसी से छु‍पी नहीं है। मुंबई में उनका आलीशान घर एंटी‍लिया की तस्‍वीरें हमेशा इंटरनेट पर वायरल होती हरती हैं। तस्‍वीरों को देख कर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी परिवार कितने लैविश अंदाज में जिंदगी जीता है। 

Luxury Cars

These 8 luxury cars worth Rs 3 crore to Rs 8 crore are present in Nita Ambani-Mukesh Ambani’s garage.

Mukesh Ambani and Nita Ambani are always in the news due to their business deals, but their royal lifestyle is also not hidden from anyone. The pictures of his luxurious house Antilia in Mumbai always go viral on the internet. Looking at the pictures, it can be estimated that how lavish the Ambani family lives life.

Mercedes Maybach 62

Mercedes Maybach 62

मुकेश अंबानी को जन्‍मदिन पर Mercedes Maybach 62 कार नीता अंबानी ने गिफ्ट के तौर पर दी थी। जाहिर है 5.15 करोड़ा का गिफ्ट देना नीता अंबानी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। जी हां, आप सही समझे इस कार की कीमत इतनी ही है। इस कार की स्‍पीड 250 kmph।

Mercedes Maybach 62

Mukesh Ambani was given a Mercedes Maybach 62 car as a gift by Nita Ambani on his birthday. Obviously giving a gift of 5.15 crores is not a big deal for Nita Ambani. Yes, you understand right, the price of this car is the same. The speed of this car is 250 kmph.

BMW 760 Li

BMW 760 Li

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के गैराज में सबसे महंगी गाड़ी 8.5 करोड़ रुपए की BMW 760 Li। इस गाड़ी में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सेफ्टी को ध्‍यान में रखते हुए बहुत सारे एडऑन्‍स किए गए है। इस गाड़ी में बुलेटप्रूफ कोटिंग है। इस कार में  6.0L, V12 का इंजन लगा हुआ है

BMW 760 Li
The most expensive car in Nita Ambani and Mukesh Ambani’s garage is BMW 760 Li worth Rs 8.5 crore. Keeping in mind the safety of Mukesh Ambani and his family, many addons have been made in this vehicle. This vehicle has bulletproof coating. This car is powered by 6.0L, V12 engine.

Bentley Bentayga

Bentley Bentayga

Bentley Bentayga सबसे तेज चलने वाली एसयूवीज में से एक है। इसकी स्‍पीन 301 kmph तक है। इसमें 6.0L, V12 का इंजन लगा हुआ है और इसकी कीमत 7.6 करोड़ रुपए है। मुकेश और नीता इस लग्‍जरी गाड़ी के भी मालिक हैं।आपको हम बता दे की दुनिया की महंगी से महंगी गाड़ी भी मुकेश धीरूभाई अम्बानी और नीता अम्बानी के पास है

Bentley Bentayga.

The Bentley Bentayga is one of the fastest SUVs out there. Its speed is up to 301 kmph. It has a 6.0L, V12 engine and its price is Rs 7.6 crores. Mukesh and Neeta also own this luxury car.Let us tell you that the world’s most expensive car is also with Mukesh Dhirubhai Ambani and Nita Ambani.

Nita Ambani Nacklace

नीता अम्बानी को नैकलैस का बहुत शोक है नीता अम्बानी हर समारोह में अलग तरह से तैयार होती है श्लोका मेहता के पास सबसे महंगे हीरे का हार भी है जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये है। यह श्लोका को उनकी सास नीता अंबानी ने उनकी शादी के दिन गिफ्ट की थी। हीरे के सेट को L’Incomparable कहा जाता है।

Nita Ambani

Nita Ambani is deeply saddened by the necklace Nita Ambani dresses up differently for every function. Shloka Mehta also has the most expensive diamond necklace which is worth Rs 300 crores. It was gifted to Shloka by her mother-in-law Nita Ambani on her wedding day. The set of diamonds is called L’Incomparable.

Nita Ambani

Leave a Comment