पीएम किसान FPO योजना 2022: किसानों को सरकार दे रही है 15 लाख?

क्या है किसान एफपीओ योजना ? | Pm Kisan FPO Yojana क्या है ? इस नाम को आपने सुना है और इसके बारे में नहीं जानते है तो आइए जानते है आख़िर यह है क्या? : एफपीओ (FPO) एक समूह है । यह समूह कृषि उत्पादक संगठन (Krishak Utpadak Company ) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत किसानो को अपना एक समूह बनाना होता है, और उस समूह को कम्पनी में रजिस्टर्ड करवाना होता है । इस योजना के माध्यम से संगठनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।  Pm Kisan FPO Yojana से होने वाले और कई लाभ के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे-

Pradhanmantri Kisan FPO Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम पीएम किसान FPO योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के किसान उत्पादक संगठन
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना

FPO क्या होता है- FPO Kya Hai

इस योजना के तहत संगठनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा  द्वारा दी जाएगी। एक संगठन में कम से कम ११ लोग रहेंगे । यह संगठन बिल्कुल उसी तरह काम करेगी जैसी एक कम्पनी काम करती है । जैसे एक कम्पनी को सरकार द्वारा फ़ायदा मिलता है वैसे ही सरकार द्वारा इस संगठन को भी मिलेगा ।इस योजना के माध्यम से देश के 10000 नए किसानो का संगठन बनाया जाएगा।

किसान एफपीओ के लाभ – PM Kisan FPO Ke Fayde

    • Kisan FPO के तहत किसानो को अपनी उपज के अनुसार बाज़ार मिलेगा ।
    • Kisan FPO के तहत चीजों किसानो को काफ़ी सस्ती मिलेंगी क्योंकि कोई दलाल नहीं होगा ।
    • किसान को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा ।
    • 5 वर्षों के भीतर 10000 नए कृषि उत्पादक संगठन (Kisan FPO ) खोले जाएंगे ।
    • सरकार का प्लान 2019-20 से लेकर 2023-24 तक 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन (Pm Kisan FPO ) बनाना है ।
    • Kisan FPO के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को सरकार के द्वारा समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है

पीएम किसान FPO योजना की पात्रता

  • आवेदक करने वाला पेशे से किसान होना चाहिए।
  • आवेदक करने वाला भारतीय नागरिक हो।
  • प्लेन क्षेत्र में कम से कम 300 सदस्य होने चाहिए।
  • पहाड़ी क्षेत्र में कम से कम 100 सदस्य होने चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान FPO योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की वेबसाइट पर जाए ।
  • होम पेज पर एफपीओ वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ओपन हो जाएगा ।
  • फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करे।
    • रजिस्ट्रेशन टाइप
    • रजिस्ट्रेशन लेवल
    • फुल नेम
    • जेंडर
    • एड्रेस
    • डेट ऑफ बर्थ
    • पिन कोड
    • डिस्ट्रिक्ट
    • फोटो आईडी टाइप
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • कंपनी नेम
    • स्टेट
    • तहसील
    • फोटो आईडी नंबर
    • अल्टरनेट मोबाइल नंबर
    • लाइसेंस नंबर
    • कंपनी रजिस्ट्रेशन
    • बैंक नेम
    • अकाउंट होल्डर नेम
    • बैंक अकाउंट नंबर
    • आईएफएससी कोड
  • इसके बाद पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ अपलोड करे ।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे।

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर कांटेक्ट अस वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद इफ यू हैव ग्रीवेंस क्लिक हियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओपन न्यू टिकट वाले विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करे।
  • अब ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

Leave a Comment