Raj Kundra Biography Hindi & English

राज कुंद्रा की जीवनी (Raj Kundra Biography)

राज कुंद्रा का जन्म 9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन के लंदन में हुआ था। राज कुंद्रा के पिता का नाम बालकिशन है।राज कुंद्रा की माता का नाम उषा रानी है। राज कुंद्रा की तीन बहनें भी हैं। राज कुंद्रा के पिता लुधियाना के रहने वाले थे। वह लुधियाना से लंदन जाकर बस गए। उन्होंने वहां पहले बस कंडक्टर की नौकरी की और फिर एक कॉटन फैक्ट्री में काम किया। दूसरी तरफ राज कुंद्रा की मां एक शोरूम में नौकरी करने लगी।

Raj Kundra

Raj Kundra was born on September 9, 1975 in London, UK. Raj Kundra’s father’s name is Balkishan. Raj Kundra’s mother’s name is Usha Rani. Raj Kundra also has three sisters. Raj Kundra’s father was a resident of Ludhiana. He moved from Ludhiana to London. There he first worked as a bus conductor and then in a cotton factory. On the other hand, Raj Kundra’s mother started working in a showroom.


पूरा नाम (Full Name)
रिपु सूदन कुंद्रा
जन्म दिवस (Birth Date)9 सितम्बर 1975
जन्म स्थान (Birth Place)लंदन, यूनाइटेड किंगडम
उम्र (Age)46 साल
गृहनगर (Hometown)लंदन, यूनाइटेड किंगडम
राष्ट्रियता (Nationality)ब्रिटिश भारतीय
पेशा (Profession)बिजनेसमैन
धर्म (Religion)हिन्दू
शौक (Hobbies)यात्रा करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
लंबाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
राशि (Zodiac Sign)कन्या राशि
शिक्षा (Education)12वी तक

अपने दम पर ये बिजनेस खड़ा किया है

Related : Amitabh Bachan Biography

शिल्‍पा शेट्टी के पति एक बिजनेसमैन हैं और निश्चित ही उनकी कमाई अरबों की कमाई करते हैं। दुनिया के कई शहरों में उनकी छवि एक सफल बिजनेसमैन की है। ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्‍होंने अपने दम पर ये बिजनेस खड़ा किया है। राज ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि मैं जो आज जो लैविश लाइफ जी रहा हूं बचपन में इससे ठीक विपरीत था।

Raj kundra Biography

Shilpa Shetty’s husband is a businessman and of course he earns billions. In many cities of the world, his image is that of a successful businessman. There are businessmen who have set up this business on their own. “The lavish life I am living today was just the opposite in my childhood,” Raj said in an interview.

राज की मां चश्मे की दुकान में काम करती थीं

जी हां ये बात बिल्कुल सच है खुद राज ने इस बात को कहा है कि जब वो पैदा हुए उस वक्त उनकी मां एक चश्मे के दुकान में काम करा करती थी। यही नहीं राज के पिता घर खर्च के लिए पहले वहां की एक कॉटन मिल में काम किया, इसके बाद बस कंडक्टर की नौकरी की।

Yes, this is absolutely true. Raj himself has said that when he was born, his mother used to work in a spectacles shop. Not only this, Raj’s father first worked in a cotton mill there for household expenses, then he got a job as a bus conductor.

कॉलेज से निकाल गए थे राज

Related : Mukesh Ambani Biography

12वीं पास करने के बाद जब राज ने कॉलेज में एडिमशन लिय उस वक्त उनके पिता ने उनसे बिजनेस पर भी ध्यान देने को कहा ताकि वह घर के बिजनेस को संभाल सकें। लेकिन राज ने खुद को किसी काबिल बनाने के लिए कॉलेज से नाता तोड़ दिया और अपना घर छोड़कर दुबई आ गए।

Raj Kundra

After passing 12th, when Raj took admission in college, his father asked him to focus on business so that he could handle the home business. But Raj severed ties with the college to make himself worthy and left his home and came to Dubai.

राज कुंद्रा की सम्पत्ति (Raj Kundra Property)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की सम्पत्ति (raj kundra net worth) लगभग 2700 करोड़ रुपए।

Raj Kundra

According to a media report, the assets of Raj Kundra, businessman husband of Bollywood’s well-known actress Shilpa Shetty, (raj kundra net worth) is about 2700 crores.

राज कुंद्रा की पत्नी (Raj Kundra Wife)

Related : Gautam Adani Biography

राज कुंद्रा ने दो बार शादी की है. राज कुंद्रा की पहली पत्नी का नाम (Raj Kundra First WIfe name) कविता कुंद्रा है. राज कुंद्रा और कविता कुंद्रा की शादी साल 2003 में हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2006 में राज कुंद्रा और कविता कुंद्रा का तलाक हो गया. इसके बाद राज कुंद्रा ने साल 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी की. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के दो 2 बच्चे भी है.

Raj Kundra

Raj Kundra has married twice. The name of Raj Kundra’s first wife is Kavita Kundra. Raj Kundra and Kavita Kundra were married in the year 2003, but their marriage did not last long and in 2006, Raj Kundra and Kavita Kundra got divorced. After this, Raj Kundra married Bollywood actress Shilpa Shetty in the year 2009. Raj Kundra and Shilpa Shetty also have two children.

राज कुंद्रा के विवाद (Raj Kundra Controversy)

  1. राज कुंद्रा IPL में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर विवादों में आ चुके है. इस मामले में राज कुंद्रा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था.
  2. राज ने इस बात को कुबूल भी किया था कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा भी लगा था.
  3. साल 2015 में राज कुंद्रा को आजीवन IPL से बैन कर दिया गया.
  4. राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने एक बार आरोप लगाते हुए कहा था कि शिल्पा शेट्टी की वजह से उनका और राज कुंद्रा की शादी टूटी है. इसके जवाब में राज कुंद्रा ने कविता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘कविता का उनकी बहन के पति से अफेयर चल रहा था. इस कारण उनका रिश्ता टूट गया.’
  5. राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को मुंबई पुलिस अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर चुकी है.
Raj Kundra
  • Raj Kundra has been involved in controversies regarding spot-fixing in IPL. Some players of Raj Kundra’s IPL team Rajasthan Royals were also arrested in this case.
  • Raj had also confessed that he had played betting on the team and a lot of money was also invested in it.
  • In the year 2015, Raj Kundra was banned from IPL for life.
  • Raj Kundra’s first wife Kavita had once alleged that her and Raj Kundra’s marriage was broken because of Shilpa Shetty. In response to this, Raj Kundra accused Kavita and said, ‘Kavita was having an affair with her sister’s husband. Because of this their relationship broke up.
  • Mumbai Police has also arrested Raj Kundra on 19 July 2021 for making obscene films.

Leave a Comment