Happy Raksha Bandhan Whatsapp Status for Brothers

“आया है, एक त्योहार जिसमे होता है, भाई और बहन का प्यार सारी
दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार ।”


“कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है, राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है,
राखी भाई की लंबी उम्र की दुआ है, राखी बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी.
राखी की शुभ कामनायें ।”


“न माँ की मार से, न पिता के अत्याचार से, न लड़की के इंकार से,
न ही चप्पलों की मार से, लड़के डरते हैं, तो बस ‘राखी’ के त्योंहार से.
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”


“मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया ।”


“एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो और मामलों के
हर राज्य में एक दूसरे की सुविधा हो सकती है, जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी ।”


“चम्-चम् करके आई चम्-चम् करके चली गयी मैं
सिन्दूर लेके खड़ा रहा और वो राखी बांध के चली गयी ।”


“हर लड़की को आपकी आरजू है, हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है, यह आपका कोई कमाल नहीं,
दरअसल आज रक्षा-बंधन का त्यौहार है ।”


“बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है, इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है.
शुभ रक्षा-बंधन ।”


“खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी तुझे एक और बहन का प्यार मिले ।”


“खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”


“यह लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, मेरी बहना तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है. राखी की शुभ कामनायें ।”