“उसका हुस्न गया कलेजा चीर, नयनों से छूटा उसके लिए तीर,
बहना बोली, अब तो राखी बँधवाले, मेरे वीर(भाई) ।”


“वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार. रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”


“फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है, रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”


“आया राखी का त्यौहार है, यह ख़ुशियों का त्यौहार,
भर के रेशमी धागे में आया बहन का प्यार,
सजी है थाली रंग-बिरंगी राखी और मिठाई से,
भाई की सलामती की दुआ बहन की ज़ुबान पे आई है,
भाई ने भी दिया वचन बहन की रक्षा करने का,
इसी प्यार को दर्शाने देखो राखी आई है ।”


“आज का दिन बहुत ख़ास है, बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है ।”


“रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा, कभी रोना कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा ।”

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

“बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार उसे तो सिर्फ चाहिए,
भाई का प्यार-दुलार ।”


“आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी.
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”


एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की सुविधा हो सकती है, जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी’


“तुम मेरे जीवन का मणि कर रहे हैं, लेकिन भाई मैं सोने के पक्ष में हैप्पी रक्षाबंधन भाई,
मैं आप सबसे पहले आवश्यक एक बार वहाँ होने के लिए धन्यवाद ।”


“लाल गुलाबी रंग है, जम रहा संसार सूरज की किरणों से खुशियों की
बहार बधाई हो आपको ‘राखी’ का त्योहार ।”