Jaya Bachchan Biography Hindi & English.

जया बच्चन का जीवन परिचय

जया बच्चन या जया भादुड़ी बच्चन हिंदी फिल्म सिनेमा की दमदार अभिनेत्री के रूप में जानी जाती रहीं हैं. अपने समय में जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में एक सम्मानीय स्थान बनाया था.  जया के अभिनय के करियर की मिसाल दी जाती है जया बच्चन ने 90 के जमाने में बहुत सी फिल्मों में अनेक रोल किये हैं. और इन फिल्मों ने कई पुरस्कारों पर कब्जा भी किया था. जया जी के अभिनय का का स्तर इनकी उपलब्धियां देखकर लगाया जा सकता है कि इन्होंने 9 राष्ट्रीय पुरस्कारों को अपने नाम किया था. अभिनय के अलावा जया बच्चन ने पॉलिटिक्स में भी अपनी पहचान बनाई है.

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan or Jaya Bhaduri Bachchan has been known as a powerful actress in Hindi film cinema. In her time, Jaya Bachchan had earned a respectable place all over India for her acting. An example of Jaya’s acting career is given. Jaya Bachchan has acted in many films in the 90’s. And these films also won many awards. The level of Jaya ji’s acting can be judged by her achievements that she won 9 national awards. Apart from acting, Jaya Bachchan has also made her mark in politics.

Related : Aishwarya Rai Bachchan

जया बच्चन का जन्म एवं शिक्षा (Jaya Bachchan birth and education)

महान अभिनेत्री ने 9 अप्रैल सन् 1948 में जन्म लिया था, जया बच्चन के बचपन में इन्हें जया भादुड़ी नाम दिया गया था, जो कि विवाह के बाद जया बच्चन हो गया था. जया जी का जन्म जबलपुर में हुआ था, जो कि पहले सेंट्रल प्रोविंस एंड बेरर राज्य में आता था.

Great actress like Jaya Bachchan was born on April 9, 1948. In Jaya Bachchan’s childhood, she was named Jaya Bhaduri, who became Jaya Bachchan after marriage. Jaya ji was born in Jabalpur, which was earlier in the state of Central Province and Berar.

जया बच्चन की शिक्षा (Jaya Bachchan educational qualification)

Jaya Bachchan biography

भारत की आजादी के बाद सेंट्रल प्रोविंस एंड बेरर को मध्य प्रदेश नाम दिया. जया बच्चन की स्कूलिंग भोपाल से हुई थी. पहले से जया बच्चन के अंदर लोगों को मैनेज करने का जज्बा था. इस जज्बे का अनुमान लगाने के लिए हम आपको बता दें कि जया अपने स्कूल की हेड गर्ल भी रह चुकीं हैं. स्कूल की शिक्षा पूरी करते समय ही जया बच्चन को अभिनय करने की प्रतिभा का अंदाजा लग गया था, इसलिए इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए फिल्म एंड टेलीविजन ऑफ इंडिया नामक कॉलेज में पुणे जाना उचित समझा.

जया बच्चन की शादी (Jaya Bachchan marriage)

3 जून सन् 1973 को इन्होंने भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन से शादी की थी, इस जोड़े के दो बच्चे भी हैं श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन जया के बेटे अभिषेक बच्चन भी एक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले कलाकार हैं. जया और अमिताभ की लड़की श्वेता ने दिल्ली में कपूर परिवार के व्यापारी निखिल नंदा से विवाह किया था. जिसके फलस्वरूप श्वेता एवं निखिल को दो संताने भी हैं. इन दोनों बच्चों के नाम नव्या नवेली एवं अगस्त्य नंदा है. वहीं जया बच्चन के लड़के अभिषेक बच्चन का ऐश्वर्या राय बच्चन से विवाह संपन्न हुआ था और विवाह के कुछ समय बाद अभिषेक एवं ऐश्वर्या के घर में एक पुत्री ने जन्म लिया था, जिसका नाम आराध्या बच्चन रखा गया है

Jaya Bachchan

She was married to the great Indian actor Amitabh Bachchan on June 3, 1973. The couple also has two children Shweta Bachchan Nanda and Abhishek Bachchan Jaya’s son Abhishek Bachchan is also an actor working in Bollywood films. Jaya and Amitabh’s daughter Shweta was married to Kapoor family businessman Nikhil Nanda in Delhi. As a result, Shweta and Nikhil also have two children. The names of these two children are Navya Naveli and Agastya Nanda.

Jaya Bachchan Hit Movies – 

Satyajit Ray Mahanagar (1963)
Guddi (1971)
Sholay (1975)
Silsila (1981)
Abhimaan (1973)
Koshish (1972)
Uphaar (1971)
Kora Kagaz (1974)
Anamika (1973)
Zanjeer (1973)
Milli (1975)


Jawani Diwani ( 1972)
Piya Ka Ghar (1972)
Fiza (2000)
Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001)
Kal Ho Naa Ho (2003)

जया बच्चन का राजनीतिक सफर –

फिल्मों में कई वर्षों तक अभिनय करने के बाद जया बच्चन राजनीति में भी शामिल हो गयीं थी, इन्होने सबसे पहले उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का विचार बनाया था, पहली बार में ही जया को सफलता मिल गयी और इन्होने समाजवादी पार्टी से चुनाव जीत लिए और वर्ष 2004 में इनको पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया।

Related :Amitabh Bachchan Biography

जया बच्चन से जुडी रोचक जानकारी

  • ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म गुड्डी इनके लाइफ के पहली अच्छी फिल्म रही थी जो वर्ष 1971 में आयी थी।
  • दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र इनके पसंदीदा हीरो है।
  • अभिनेत्री में यह नरगिस को सबसे अधिक पसंद करती है।
  • जंजीर फिल्म इनको बहुत पसंद है।
  • लंदन और स्विटज़रलैंड की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
  • इन्होंने एफटीआईआई, पुणे से स्वर्ण पदक भी जीता था।
  • एक बार संसद में निर्भया बलात्कार मामले (2012) पर भाषण देते हुए, उनकी आँखे नम हो गई थी।
  • इनको कहीं पर हैंडबैग लेकर जाना अच्छा नहीं लगता है इसलिए इन्होने अपने सभी कपड़ों में दो जेब बनवा रखा है जिसमे यह चाबियाँ, कंघी इत्यादि रखती हैं।
  • वर्तमान में यह दिल्ली मुम्बई में रहती है, कभी – कभी लखनऊ भी आती है।

Related : Abhishek Bachchan Biography

Leave a Comment