ShahRukh Khan Biography Hindi & English

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Biography of ShahRukh Khan

प्रारम्भिक जीवन | Shahrukh Khan Early Life.

पूरा नामशाहरुख़ खान
जन्मतिथि02 नवंबर 1965
जन्मस्थाननई दिल्ली
पिता का नामताज मोहम्मद ख़ान
माता का नामलतीफ़ा फ़ातिमा
बहन का नामशहनाज़ (प्यार से लालारुख)
स्कूली शिक्षासेंट कोलम्बा स्कूल (नई दिल्ली)
कॉलेजहंसराज कॉलेज (अर्थशास्त्र)
उच्च शिक्षाजामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (मास कम्युनिकेशन)
पत्नीगौरी ख़ान (Love Marriage)
संतानेआर्यन (1997), सुहाना(2000), अब्राहम(Surrogacy)
Shahrukh Khan Biography

Early life Shahrukh Khan Early Life

  • Full name =Shahrukh Khan
  • Date of birth= 02 November 1965
  • Birthplace =New Delhi
  • Father’s name is =Taj Mohammad Khan
  • Mother’s name is= Latifa Fatima
  • Sister’s name is= Shahnaz (Pyaar Se Lalarukh)
  • School Education= St. Columba School (New Delhi)
  • College =Hansraj College (Economics)
  • Higher Education =Jamia Millia Islamia University (Mass Communication)
  • Wife =Gauri Khan (Love Marriage)
  • Santane =Aryan (1997), Suhana (2000), Abraham (Surrogacy)

अभिनय | Shahrukh Khan Acting

Related :Abhishek Bachchan Biography

शाहरुख़ खान ने अपना करियर 1988 में ‘फ़ौजी’ नामक धारावाहिक से प्रारम्भ किया. उसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों में कार्य किया, जिनमें ‘सर्कस’ काफी लोकप्रिय साबित हुआ. इन सेरिअल्स के जरिये उनकी पहचान बन चुकी थी. उस ही वर्ष उन्होंने अरुंधति राय द्वारा लिखित अंग्रेज़ी फ़िल्म “इन विच एनी गिव्स इट दोज़ वंस” में एक छोटा किरदार निभाया था.

Shah Rukh Khan started his career in 1988 with the serial ‘Fauji’. He then acted in several serials, of which ‘Circus’ proved to be very popular. He had become known through these serials. In the same year, he played a small role in the English film “In Which Any Gives It Do’s Once” written by Arundhati Rai.

Related : Nita Ambani Biography

यह शाहरुख़ खान के करियर का शुरूआती दौर था. इस समय उनके पास खुदका घर तक नहीं था. और इस ही समय उनका गौरी के साथ अफेयर चल रहा था. धर्म अलग होने के कारण और खान की परिस्थिति देखते हुए गौरी के परिवार वाले शादी केलिए राज़ी नहीं थे. इसके चलते गौरी के परिवार ने उन्हें मामा के घर मुंबई भेज दिया. प्यार में अंधे खान, गौरी के पीछे पीछे मुंबई पहुँच गये, और गौरी को ढूंढ़ने दर बदर भटकने लगे थे. किसी तरह एक दिन गौरी के साथ उनकी मुलाक़ात हो गयी और उसके तीन महीने बाद उन्होंने हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी कर ली.

Shahrukh khan

शाहरुख़ अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी और बच्चों को देते है, इसके अलावा जो लोग उनके बुरे वक्त में मदद केलिए आगे आये उन्हें भी वे अपनी सफलता का श्रेय देते है. वे महिलाओं का खुप सन्मान करते है. वे कहते है कि, मैंने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तब मुझे कई सारी चीज़ो का ज्ञान नहीं था. लेकिन, जो महिलाएँ मेरे जीवन में आयी, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.

रोचक जानकारी | Shahrukh Khan Interesting Facts

  • शाहरुख़ खान के पिताजी, ताज मोहम्मद ख़ान एक स्वतंत्रता सेनानी थे.
  • उनकी माँ लतीफ़ा फ़ातिमा मेजर जनरल शाहनवाज़ ख़ान की पुत्री थी.
  • गौरी खान एक डिज़ाइनर तथा फिल्म प्रोडूसर है.
  • शाहरुख़ और गौरी खान के तीसरे बेटे अब्राहिम ‘सरोगेसी’ की मदद से पैदा हुए है.
  • शाहरुख़ और उनका परिवार मुंबई में समुन्दर के नजदीक ‘मन्नत’ नामक बंगले में रहते है.
  • फिलहाल उनके बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान विदेश में पढाई कर रहे है.
  • साल 2020 के अनुसार, शाहरुख़ खान की नेट वर्थ $600 million है.
  • शाहरुख़ खान कुल 297 अवार्ड्स अपने नाम कर चुके है.
  • Shah Rukh Khan’s father, Taj Mohammad Khan was a freedom fighter.
  • His mother Latifa Fatima was the daughter of Major General Shahnawaz Khan.
  • Gauri Khan is a designer and film producer.
  • Abraham, the third son of Shah Rukh and Gauri Khan, is born with the help of surrogacy.
  • Shah Rukh and his family live in a bungalow called ‘Mannat’ near the sea in Mumbai.
  • At present his son Aryan and daughter Suhana Khan are studying abroad.
  • As of 2020, Shah Rukh Khan has a net worth of 600 million.
  • Shah Rukh Khan has won a total of 297 awards.
  • उनके माता-पिता ने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते उनकी पहली मुलाकात अस्पताल में हुई, उस समय उनकी मां घायल अवस्था में थीं और उन्हें रक्त की आवश्यकता थी, तब उनके पिता ने रक्त दान किया। तब से वह दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।
  • उनका नाम शाहरुख है, जिसका अर्थ “राजा का चेहरा” है।
  • शाहरुख ने अपने जीवन के पहले पांच साल मैंगलोर में बिताए थे, जहां उनके नाना इफ्तियार अहमद एक इंजीनियर थे।
  • वर्ष 1981 में, जब वह 15 वर्ष के थे तब उनके पिता का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था।
  • उन्हें सेंट कोलंबा स्कूल, नई दिल्ली के द्वारा ‘Sword of Honor’ ख़िताब से सम्मानित किया गया था, जिसे स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में दिया जाता है। 
  • वर्ष 1994 में, उन्हें फिल्म- “कभी हाँ कभी ना” के लिए केवल ₹25,000 की पेशकश की गई थी। उन्होंने फिल्म के शुरुआती दिनों में मुंबई के सिनेमाघरों की बुकिंग खिड़की पर फिल्म की टिकट को भी बेचा था। 
  • वर्ष 1991 में अपनी मां के निधन के बाद वह अपनी बहन के साथ मुंबई चले आए।
  • शाहरुख को पहली बार हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल आशना है’ की पेशकश की गई थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म दीवाना थी जो जून 1992 में रिलीज़ हुई थी। 
  • शाहरुख़ खान का इंग्लैंड में लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम का पुतला स्थापित है।
  • A wax effigy of Shah Rukh Khan is installed in Madame Tussauds Museum in London, England. 
  • शाहरुख ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें वह अपने दोनों हाथों को हवा में लहराते हैं। 
  • Shah Rukh has attracted people from all over the world with his signature style, in which he waves both his hands in the air.
  • शाहरुख़ का अंकशास्त्र के प्रति काफी लगाव है, जिसके चलते वह 555 अंक के प्रति बहुत अंधविश्वासी हैं। उनका मानना है कि यह अंक उनके लिए बहुत शुभ है। जिसके कारण उन्होंने अपनी सभी कारों को 555 अंक से पंजीकृत किया और यही नहीं वह अपनी ई-मेल आईडी में भी इन अंकों का प्रयोग करते हैं।
  • इस्लाम में विश्वास रखते हुए शाहरुख़ ने अपनी पत्नी के धर्म को भी उतना ही महत्व दिया है जितना वह इस्लाम को देते हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि मेरे घर में हिन्दू देवी देवताओं के साथ कुरान शरीफ रखी हुई है।

Related : Mukesh Ambani Biography

Jaya Bachchan Biography

Leave a Comment