Sad Shayari Status in Hindi

हम आपके लिए लाये हैं “sad shayari status in hindi” आशा करता हूँ की ये आपको जरूर पसंद आएँगी

sad shayari status in hindi
sad shayari status in hindi

 

दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजो की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे.



कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.


नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.


ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.


जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.


मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.


तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र
भर,भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं.


खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.


टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ,
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ.


जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त,
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.


सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.


हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.