SAMSUNG कम्पनी का मालिक कौन है ये किस देश की कम्पनी है

SAMSUNG कम्पनी का मालिक कौन है ये किस देश की कम्पनी है। सैमसंग कंपनी से जुड़े इस तरह के कई सवालो का जवाब आज हम इस पोस्ट में देंगे। सैमसंग कम्पनी का नाम आपने जरूर सुना होगा। इस कंपनी के बनाये कई उपकरणों का उपयोग हम दैनिक जीवन में करते है। आज इस पोस्ट में हम  सैमसंग कंपनी से जुड़े इस तरह के कई सवालो का जवाब देंगे, तो आइये शुरू करते है। 

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है:-

इस मल्टीनेशनल कम्पनी के मालिक का नाम Lee Byung Chul है। इन्होने इस कम्पनी की शुरुआत वर्ष 1938 में की थी। शुरुआत में वे फल बेचने का काम किया करते थे। इसके बाद इस कम्पनी से धीरे-धीरे कई सुविधाओं को शुरू किया।

सैमसंग कम्पनी के संस्थापक Lee Byung Chul का देहांत वर्ष 1987 में हो गया था जिसके बाद से उनके परिवार के सदस्य इस कम्पनी को चलाते है। वर्तमान में सैमसंग के 3 सीईओ है – 

  • Koh Dong Jin 
  • Kim Ki Nam 
  • Kim Hyun Suk

सैमसंग किस देश की कम्पनी है:-

आपको बता दे कि सैमसंग साउथ कोरिया की कम्पनी है। वैसे तो लगभग सभी देशो में सैमसंग के ऑफिस है लेकिन इसका मुख्यालय Daegu में है जो की Japanese कोरिया में है। इस कम्पनी ने वर्ष 1960 में पहली बार  इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कदम रखा।  आज के समय में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से कमाई करने वाली दूसरी बड़ी कम्पनी है।  

साउथ कोरिया देश के  सकल घरेलू उत्पाद में 17% हिस्सा सैमसंग कम्पनी का है। 

सैमसंग कम्पनी से जुड़े कई रोचक तथ्य:-

वर्ष 1970 में सैमसंग ने पहला इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाया जो की ब्लैक एंड वाइट टीवी था। इसके बाद सैमसंग ने मैमोरी कार्ड्स बनाना शुरू किया। कुछ ही समय में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनी बन गई। 

वर्ष 2010 में Galaxy सीरीज के मोबाइल के शुरू होने पर सैमसंग के प्रोडक्ट्स को और भी सराहा गया। इसके बाद सैमसंग ने 2019 में अपना 5G फ़ोन लॉन्च किया जिसका नाम S10 रखा गया। 

सैमसंग कम्पनी व्यापार के साथ-साथ कई NGO भी चलती है। प्रत्येक वर्ष 100 मिलियन डॉलर इन NGOs को दिये जाते है जिससे गरीबो का फ्री में इलाज किया जाता है। 

भारत में सैमसंग का बिज़नेस:-

भारत में सैमसंग के व्यापर का मुख्य हिस्सा मोबाइल फ़ोन्स का है। क्वालिटी प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करने के कारण इसके प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता अधिक है। भारत में मोबाइल फ़ोन के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बिकते है। 

सैमसंग कम्पनी ने वर्ष 1995 से भारत में व्यापर शुरू किया तथा वर्ष 2007 में अपना पहला मोबाइल भारत में लॉन्च किया। यह कम्पनी भारत में लगभग 6 करोड़ मोबाइल फ़ोन बेचती है जो की कुछ ही वर्षो में दुगनी होने का अनुमान है। 

सैमसंग की सबसे बड़ा ऑफिस उत्तर प्रदेश के नोएडा सिटी में है।  भारत में सैमसंग का सबसे पहला प्लान्ट श्रीपेरबंदुर में लगाया गया था। भारत में सैमसंग के 1.5 लाख से भी ज्यादा आउटलेट है। 

तो यह थी सैमसंग कम्पनी से जुडी साडी जानकारी। अब आप जान गए होंगे की सैमसंग कम्पनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कम्पनी है। अगर मेरे द्धारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करे। इसके आलावा आप किसी अन्य टॉपिक पर भी जानकी चाहते है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखे। 

Leave a Comment