Desi Babu

Desi Babu

Desi Gyan

  • Hindi Quotes
  • Biography
  • कहानियां
  • Status
  • Lifehacks
  • Inspirational
You are here: Home / Tech / PUBG गेम का मालिक कौन है यह किस देश का गेम है

PUBG गेम का मालिक कौन है यह किस देश का गेम है

Nikhil | Tech | 21/02/2021 | Leave a Comment

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सब। आज हम एक और रोचक topic लेकर आये है जिसका नाम है PUBG ।  आप सभी ने यह गेम एक न एक बार जरूर खेला होगा या इसका नाम तो जरूर सुना होगा। आज हम आपको इस गेम से जुडी सभी जानकारियाँ उपलब्ध करवायेंगे।  तो आइये शुरू करते है। 

इस गेम तो 2017 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के बाद से अब तक PUBG मोबाइल में खेलने वाला नंबर 1 गेम है। मोबाइल पर इस गेम को लॉन्च करने से पहले इस गेम को PC और XBOX के लिए लिंच किया गया था। यह गेम अनिश्चितताओं से भरा हुआ है जो की इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है। इस गेम को खेले वाले प्लेयर आपस में बात कर सकते है। 

PUBG गेम का मालिक कौन है:-

आयरलैंड निवासी BRENDAN GREENE व उसकी टीम ने मिलकर बनाया था। इनको गेमिंग का बहुत शौक था इसलिए इन्होने बैटल गेमिंग को ही अपना बिज़नेस बना लिया। अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत में BRENDAN GREENE ने ARM 3 नाम के गेम के लिये काम किया। इसके बाद उन्हें SONY के साथ काम करने का मौका मिला। 

SONY के साथ काम करते समय इन्हे साउथ कोरिया की BLUHOLE कंपनी की तरफ से ऑफर आया। उन्होंने  BRENDAN GREENE के साथ मिलकर PUBG गेम बनाने की इच्छा जाहिर की। इस ऑफर को BRENDAN GREENE ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद LIGHTSPEED & QUANTUM, KRAFTON, तथा PUBG CORPORATION ने मिलकर PUBG गेम का निर्माण किया। 

इस प्रकार यह तीनो कम्पनियाँ इस गेम की डेवलपर है तथा TENCENT GAMES व VNG GAME PUBLISHING इस गेम के पब्लिशर है। इस गेम के लिए BRENDAN GREENE ने बतौर निदेशक और डिजाइनर काम किया। PUBG के प्रोडूसर CHANG HAN KIM है।

READ  टिक-टोक का मालिक कौन है? यह कहा का एप्प है?

PUBG किस देश का गेम है:-

ज्यादातर लोग यह मानते है कि PUGB एक चीनी बैटल गेम एप्प है पर ऐसा नहीं है। इसे बनाने वाली एक साउथ कोरियन कम्पनी ने बनाया था अतः यह साउथ कोरिया देश का गेम है। लेकिन आपको बता दे की PUBG की पब्लिशर और शेयर होल्डर कम्पनी TENCENT GAMES एक चीनी कम्पनी है। जिसके पास PUBG के 10% से ज्यादा शेयर है जो की इस गेम में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।  इसलिये ज्यादातर लोगो का यही मानना है की यह एक चीनी गेम है। 

PUBG के मोबाइल VERSION को TENCENT GAMES ने डेवलप किया है। भारत में PUBG के 150 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है तथा 30 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर है। PUBG मोबाइल इंडिया के नाम से भारत में कम्पनी को रजिस्टर किया गया है जिसका मतलब है की PUBG भारत में कभी भी रीलॉन्च हो सकता है। इस गेम को भारतीय थीम पर बनाया गया। इसके सर्वर्स भी भारत में ही होंगे। इस सभी कारणों से PUBG फिर से बैन नहीं हो पायेगा। 

PUBG गेम की कमाई:-

PUBG जबसे रिलीज़ हुआ है तब से अब तक इसने 21-22 हज़ार करोड़ रुपये कमाये है। PUBG ने लॉकडाउन होने के बाद सिर्फ मार्च के महीने में ही 2000 करोड़ रुपये कमाये थे। PUBG भारत में बैन होने के बाद इसकी कमाई में काफी गिरावट आयी है। 

आशा है PUBG सम्बंधित सभी जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी। अगर आप  भी ऑनलाइन बैटल गेम खेलने का शौक रखते है तो अपने डिवाइस में फ्री डाउनलोड करे और खेलना शुरू कर दे। 

READ  Free Fire Game का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है
Sharing is Sexy:
Share
Tweet
+1
Share
Pin it

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

  • PUBG गेम का मालिक कौन है यह किस देश का गेम है
  • SAMSUNG कम्पनी का मालिक कौन है ये किस देश की कम्पनी है
  • Free Fire Game का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है
  • टिक-टोक का मालिक कौन है? यह कहा का एप्प है?
  • निक स्वेडसन नेट वर्थ 2020: उम्र, ऊंचाई, वजन, प्रेमिका, डेटिंग, बायो विकी
  • जस्टिन कान नेट वर्थ 2020: उम्र, ऊंचाई, वजन, प्रेमिका, डेटिंग, बायो विकी
  • अल फ्रेंकेन नेट वर्थ 2020: आयु, ऊंचाई, वजन, महिला, बच्चे, जैव विकी
  • चाड रीड नेट वर्थ 2020: आयु, ऊंचाई, वजन, महिला, बच्चे, जैव विकी
  • नोलन गाउल्ड नेट वर्थ 2020: उम्र, ऊंचाई, वजन, प्रेमिका, डेटिंग, बायो विकी
  • अजय देवगन नेट वर्थ 2020: उम्र, ऊंचाई, वजन, महिला, बच्चे, बायो विकी

Categories

  • Biography
  • Desh Bhakti Geet
  • Fun Facts
  • G.K.
  • General
  • Hindi Quotes
  • Hindi Slogan
  • History
  • Inspirational
  • Jokes
  • Kumar Vishwas
  • Lifehacks
  • Love Shayari
  • Money
  • Net Worth
  • Poem
  • Rabindranath Tagore
  • Relationship
  • Spiritual
  • Status
  • Tech
  • Vastu
  • Whatsapp
  • Wishes
  • कहानियां
  • दोहे
  • निबंध
  • शायरी

Copyright@2020