“आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की,
सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की जाति अलग,
धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है,
15 अगस्त की सभी देशवासियों को बधाई ।”


“हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट
को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को
जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें ।”


“ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत
कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं,
कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता,
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”


दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!


Ye bat hawao ko bataye rakhna
Roshni hogi chirago ko jalaye rakna
Lahu dekr jiski hifazat hamne aise
Tirange ko sada dil me basaye rakhna


“यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक मगर है,
बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा कुछ बात है,
की हस्तीम मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है,
दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां
हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं ।”

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

“वतन हमारा ऐसे ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये
कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है,
हम हैं, इसकी शान, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”


“वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”


“मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी
मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष
पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,
स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”


“भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर
रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे ।”


“मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे
तो रास्ते भी न देख पायोगे ।”