बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।


किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया.


खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती, इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती. कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती..


कौन होता है  दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..


कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम…

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को खुशनसीब पाया, तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया, दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने  उठाया, क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया.


आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे| खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है…
More Quotes for You:
Imp: I wish you loved “Friendship Quotes in Hindi” If you want to read more like “Friendship Quotes in Hindi” then please like our facebook page and subscribe to kamkibate.