एक बार एक किसान के हाथ ऐसी मुर्गी लगी जो रोज एक सोने का अंडा देती थी. वह उसे बेच कर खूब धन इकट्ठा करता था और नई नई चीजें बच्चो के लिए लेकर आता था.

धीरे-धीरे वह गांव में सबसे अमीर हो गया उसने खुद के लिए बड़ा घर बनवा लिया. बहुत सारी भैंस, गाय, आदि खरीद लिए और काफी जमीनें आदि भी ले ली.

एक बार उसने सोचा मुर्गी रोजाना सिर्फ एक ही अंडा देती है ना जाने उसके पेट में और कितने अंडे हैं?? वह सोचता है उन सभी अन्डो को कैसे बाहर निकाला जाए??? तभी उसके दिमाग में तरकीब आती है कि वह सोचता है क्यों ना मुर्गी को काट कर सारे अंडे एक बार में ही बाहर निकाल लिया जाए!!!

यह सोच कर वह मुर्गी को काट देता है और उसे एक भी अंडा नहीं मिलता.

इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि कभी भी लालच नहीं करना चाहिए. लालच बुरी बला है.

इन्हें भी पढ़ें: 

https://desibabu.in/wp-admin/options-general.php?page=ad-inserter.php#tab-2