चुन्नू बड़ा चतुर और निडर लड़का था | हाजिरजबाब तो इतना था की बड़े- बड़े उसके सामने निरुत्तर हो जाते थे| पूरा मोहल्ला उसकी हाज़िरजबाबी का कायल था |
एक बार उसने एक बेर वाले से बेर ख़रीदे | उसने साफ साफ देखा की डंडी मारकर बेर काम तोल रहा है| बेर वाले ने पचास ग्राम की जगह तीस ग्राम ही बेर दिए |
उसने बेर का लिफाफा लेकर बेर वाले से कहा,”यह बेर कम है ”
“अरे नहीं बेटा ! कम नहीं है!” बेर वाले ने मक्कारी से कहा, “और फिर कम भी है तो यह तो तुम्हारे लिए अच्छा है | तुम्हें ले जाने में आसानी रहेगी!”
चुन्नू ने कुछ पैसे बेर वाले की हथेली पर रखे और चल दिया | पैसे कम थे| उसने चुन्नू को वापस बुलाकर कहा, “अरे सुनो ! पैसे कम है| पुरे पांच दो |”
” कम है तो तुम्हारे हक में अच्छा ही है| तुम्हें गिनने और रखने में आसानी रहगी |”
इन्हें भी पढ़ें –
- True Story of a Mother In Hindi
- Motivational And Inspirational Short Stories In Hindi
- Key Of Success – Motivational and Inspirational Short Stories in Hindi with Moral
- Be Humble Be Grateful | विनम्र बने – Inspirational and Motivational Story in Hindi
- पंचायत का फैसला – Hindi Story
- दुनिया के हर बेटें को यह कहानी जरुर पढनी चाहिये
- मेहनत का फल हमेशा मीठा होता हैं
- नाम में क्या रखा है